---Advertisement---

महारक्तदान शिविर 15 नवम्बर को लोक हितम बैंक, कमला नगर में होगा आयोजन

Published On: November 14, 2025
---Advertisement---

आगरा। समाजसेवा की भावना को समर्पित तरंग सिंघल ने बताया कि इस वर्ष भी 15 नवंबर 2025 को कमला नगर स्थित लोकहितम बैंक में भव्य महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर लगातार पिछले छह वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हर साल बढ़ती संख्या में लोग भाग लेते हैं। इस बार शिविर की विशेषता यह है कि रक्तदान के साथ-साथ प्लांट डोनेशन शिविर भी आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि ब्लॉगरों एवं मीडिया साथियों के माध्यम से इस सामाजिक अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। तरंग सिंघल ने कहा कि पिछले वर्षों में कैंसर, थैलीसीमिया और डायलिसिस जैसी बीमारियों में रक्त की आवश्यकता अत्यधिक बढ़ी है। कई मरीजों को हर कुछ दिनों या महीनों में रक्त की जरूरत पड़ती है। ऐसे में रक्तदान समाज का वह दायित्व है जिससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस मानव सेवा के अभियान को सफल बनाएं और रक्त के अभाव से होने वाली समस्याओं को दूर करने में सहयोग दें।

कार्यक्रम:
15 नवंबर 2025
लोकहितम बैंक, कमला नगर, आगरा
“हर स्वस्थ व्यक्ति का कर्तव्य रक्तदान।”

निवेदक:
अतिन जैन, तरंग सिंघल, पंकज सिंघल, जितेश सिंघल

---Advertisement---

Leave a Comment