फतेहपुर सीकरी। मोड बाईपास गल्ला मंडी स्थित बाजरा खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाओं अन्मितताओं व दलालों के माध्यम से बाजरे की खरीदारी की प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर उपजिलाधिकारी ने पूरे मामले को संध्या में लेकर खरीद केंद्र पर दो दिन पूरे मामले की जांच की, किसानों के आरोप के बाद उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार चर्चिता गौतम की ड्यूटी लगाकर किसानों के बाजरे की खरीद नंबर के आधार पर कार्रवाई जिससे विगत एक पखवाड़े से परेशान किसानों के बाजरे की खरीदारी शुरू हो सकी।
खबर का संज्ञान लेकर एसडीएम किरावली नीलम तिवारी ने टीम गठित कर बाजरे की खरीद किसानों ने नंबर के आधार पर कार्रवाई, इससे परेशान किसान काफी खुश नजर आए। ग्राम प्रधान भोपुर श्याम प्रकाश, पूर्व प्रधान दाउदपुर चंदन सिंह ने बताया कि प्रशाशन की व्यवस्था के चलते आज एक सप्ताह बाद बाजरा की खरीद हो सकी किसानों ने खबर प्रकाशन का भी आभार जताया।
किसानों के साथ मंडी समिति संजय कुमार पचेहरा, राजस्व निरीक्षक भगवान सिंह मौजूद रहे।
सीरियल नंबर से तुला किसानों बाजरा
Published On: December 10, 2025
---Advertisement---




