आगरा। चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के परिसद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चला जाए जा रही दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों का वितरण माननीय विधायक चौधरी बाबूलाल जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक चौधरी बाबूलाल जी, कॉलेज सचिव डॉ रामेश्वर सिंह, कॉलेज अध्यक्ष श्रीमती शिवानी चौधरी, कॉलेज डायरेक्टर अग्रज प्रताप चौधरी तथा जिला दिव्यांग अधिकारी सुश्री ज्ञान देवी जी द्वारा किया गया| माननीय विधायक चौधरी बाबूलाल और डॉक्टर रामेश्वर चौधरी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया| वही विभाग की अधिकारी श्रीमती ज्ञान देवी जी ने कहा दिव्यांग जनों के लिए सरकार ने विभिन्न योजना चला रखी है। सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के बारे में बताया। पूर्व चिन्हित दिव्यांग जनों को 30 ट्राई साइकिल,18 एम. आर. किट, 11 व्हील चेयर, 8 श्रवण यंत्र, 3 बैसाखी समेत 66 उपकरण वितरण किये गए और नवीन पंजीकरण वाले दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम उपकरण अति शीघ्र वितरण किए जाएंगे|
कार्यक्रम में LDB बैंक के अध्यक्ष श्री घूरेलाल आर्य, श्री राजवीर सिंह, तोरण सिंह प्रधान, जयपाल प्रधान, मानवेंद्र चाहर प्रधान, टीकेंद्र सिंह, सचिन चाहर, सतपाल सिंह सरपंच आदि उपस्थित रहे| इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के पीटीआई श्री एलके शर्मा जी ने किया।





