---Advertisement---

विधायक खेल स्पर्धा का समापन

Published On: December 10, 2025
---Advertisement---

आगरा। विजेता खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ट्रॉफी और मेडल एवं ड्रेस देकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ी सम्मान समारोह में पहुंचे आगरा मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया और विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया ने जीते विजेताओं को शुभकामनाएं दी एवं हारे हुए खिलाड़ियों के लिए एक संदेश दिया वह निराश ना महसूस करें आगे के लिए और अच्छी तैयारी करें और आगे विजेता बने। आदित्य सिकरवार ने खो-खो में जीत दर्ज कराई और आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
एत्मादपुर विधायक माननीय खेल स्पर्धा 2025 के आयोजक धर्मपाल सिंह चौहान ने सभी आयोजित टीम एवं सक्षम अधिकारियों एवं खिलाड़ियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक महत्वपूर्ण विधानसभा के सभी जीते हुए विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। विधायक खेल स्पर्धा के आयोजन में एक महत्वपूर्ण उप जिलाधिकारी सुमित कुमार सिंह एवं आपूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार सिंह एवं सुशील कुमार सिंह अथवा एत्मादपुर पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है। विधायक और सक्षम जनप्रतिनिधियों ने इन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

---Advertisement---

Leave a Comment