दिल्ली में मिल मोदी योगी, सियासी पारा हाई, हो सकता है बड़ा ऐलान

ब्रजेश और केशव से मिले झटकों के बीच आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी ,पीएम मोदी से होगी सीएम योगी की मुलाकात, ये है कारण ,अब ये चेहरा हो सकता है यूपी का नया सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार दिल्ली आएंगे. सीएम योगी लखनऊ से 4 बजे दिल्ली जाएंगे.सीएम दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकत कर सकते है. वहीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले या बाद में प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते है. सीएम योगी की मुलाकत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी हो सकती है. फिलहाल समय तय नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री योगी की यह मुलाकात उत्तर प्रदेश भाजपा में मचे घमासान के अलावा पार्टी में आपसी कलह को लेकर हो सकती है.
सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है. क्योंकि यूपी में विधानसभा उपचुनाव होना है और पार्टी इस उपचुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए चुनाव के पहले सीएम योगी आपसी कलह को खत्म करना चाहते है. क्योंकि लोकसभा उपचुनाव में अच्छे परिणाम न आने के बाद से पार्टी में अंतर्कलह की बात सामने आने लगी थी. बता दें कि कल 27 जुलाई को यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी दिल्ली जाएंगे. दोनों नेता नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे.
सीएम योगी की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की संभावनाओं के बीच कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा का शीर्ष नेतृत्व यूपी के सभी नेताओं के साथ बैठक कर सकता है. इसमें भाजपा नेताओं के बयानबाजी से बिगड़ रहे माहौल के साथ ही लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर भी मंथन होगा. बतां दे कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ दिन पहले ही जे पी नड्डा से दिल्ली जाकर मुलाकत की थी.
यूपी उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में कई मंडलों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इन बैठकों में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं हुए हैं. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इन बैठकों में शामिल नहीं होने को लेकर बीजेपी नेता के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक अब तक सीएम योगी कुल 11 मंडलों की समीक्षा कर चुके है. हालांकि दोनों ही डिप्टी सीएम को उसमें नहीं बुलाया गया है. जाहिर है कि यूपी का सियासी पारा इन दिनों हाई है। चारों तरफ़ सीएम योगी को लेकर चर्चाएं चल रही है। योगी को लेकर आपका क्या कहना है एक बार अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ब्यूरो रिपोर्ट Tnf Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *