सास ससुर की सेवा नहीं करेंगी, लेकिन ढोंगी बाबा के चरणों की धूल चाहिए ।

ऐसी औरतें ही होती हैं । जो ढोंगी बाबाओं को बढ़ावा देती हैं ।कुछ आंधी औरतों के चलते फायदा उठाते हैं । फालतू बाबा ।ढोंगी बाबा के पास जाकर महिलाएं करती हैं । ऐसे काम आप सुनकर रह जायेंगे दंग । यही औरते हैं जो पाखंडियों को बढ़ावा देती हैं । और गलत काम करने को उकसाती हैं ।
जिस दिन औरतें अपने सास ससुर की सेवा करना शुरू कर देंगी । तो ये ढोंगी बाबाओं को कोई नहीं पूछेगा और ना ही ऐसे बाबाओं को बढ़ावा मिलेगा । ये ढोंगी बाबा अपना तो भला कर नही पाते और चले आते हैं लोगो का भला करने। और भला करने के नाम पर करते हैं । लोगो के साथ ठगी । लड़कियों और महिलाओं के साथ करते हैं गलत काम
और ऐसी महिलाओं के अंधेपन की वजह से ऐसे बाबाओं को मिलता है घमंड और बढ़ावा अपने

आप को भगवान समझने लग जाते हैं । लोग उनको भगवान का दर्जा देने लग जाते हैं उनके पैरों में अपने आपको बिछा देते हैं जिससे की इस बाबा को जमीन पर कदम न रखने पड़े । जब वो भगवान है तो धरती पर आया क्यू जब धरती पर पैर नही रख सकता तो जन्म क्यू लिया धरती पर अब उनके लिए फूल बिछाए जाते हैं । लोग खुद को धरती पर बीच देते हैं । मैं पूछती हूं कहां गया था वो बाबा जब हाथरस में इतना दर्दनाक हादसा हुआ था । कितने लोगो की जान गई थी । तब क्यू नही बचाने आया था वो ढोंगी बाबा जिसको तुम भगवान समझ कर पूजने लगे हो । जिसको भगवान का दर्जा दे दिया हैं । आखिर ऐसी महिलाओं का क्या किया जाए ।
ध्यान से देखिए इस महिला को जो पाखण्डी के सामने कोनसा एंगल बना के पड़ी है । शर्म नही आती ऐसी महिलाओं को । अरे अगर पूजना है तो अपने मां बाप, सास ससुर और पति को पूजो । और अगर सेवा करनी है तो उनकी सेवा करो । क्यू ये महिलाएं बाबाओं के चक्कर में फस जाती हैं । अपने घर परिवार को बर्बाद कर लेती
हैं । क्या ही अजीब पागलपन है महिलाओं में । ये जनता-जनार्दन एक बात समझ नहीं पा रही जो अपना उद्देश्य निश्चित नही कर पा रहे वो आप का क्या भलाई करेंगे खुद भटके हुए हैं ।
मैं कहती हूं बंद कर दो ऐसे बाबाओं को बढ़ावा देना । जो देश में गंदगी फैलाते हैं धर्म के नाम पर । खेलते हैं लोगो की भावनाओ के साथ पाखंडी बन बैठे हैं भगवान । दोस्तो आपकी क्या राय है ऐसे ढोंगी और पाखंडी बाबाओं के बारे में आप हमे ज्यादा से ज्यादा लोग कॉमेंट करके बताइएगा ।

ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *