- सांसद जन चौपाल में 36 विभागों की अधिकारी रहेंगे मौजूद
कागारौल। खेरागढ़ तहसील के कागारौल में विकास कार्यों को गति देने और जनसुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर बुधवार को कागारौल में सांसद जन चौपाल का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
चौपाल में 36 विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करेंगे। सांसद राजकुमार चाहर ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने तथा अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु 19 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में सांसद जन चौपाल में उपस्थित होने की अपील की।
मौके पर जिलाउपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, बीडीओ सुष्मिता यादव, थाना प्रभारी अंकुर मलिक, नेत्रपाल रावत, अशोक रावत, बच्चू सोलंकी, सतेंद्र यादव, सचिन गोयल, महेंद्र चाहर, लाखन चाहर, उदयप्रताप सिंह आदि।





