
- टी एन एफ टुडे ने प्रमुखता से उठाई थी तालाब की समस्या, ख़बर का हुआ असर
- तालाब में गिरने से राहगीर की हो चुकी है मौत, प्रधान ने लिया संज्ञान तो लोगों ने कहा धन्यवाद
- शराब का ठेका भी बना क्षेत्रीय लोगों के लिए समस्या का सबब
खंदौली। क्षेत्रीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने तालाब का अब उद्धार हो चुका है। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तालाब निर्माण के लिए ग्राम प्रधान ने विशेष पहल की थी। जिसके बाद नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकी। बता दें कि खंदौली स्थित एत्मादपुर मार्ग पर चौराहे से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक तालाब है जो कि कई वर्षों से राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था। मुख्य मार्ग होने के कारण माननीयों का गुजरना भी इसी रास्ते से होता था लेकिन कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया। क्योंकि उसमें गिरने और घायल होने वाले उनके रिश्तेदार नहीं थे। लेकिन विगत दिनों रात करीब 11 बजे आगरा जा रहे एक हलवाई जोकि मूलतः नगला जालिम के निवासी थे और सेमरा किसी कार्यक्रम से वापस आगरा जा रहे थे बाइक पर उनके साथ दो महिलाएं और थीं। रात्रि जब उन्होंने आगरा के लिए मुड़ना चाहा तो बाइक असंतुलित होकर तालाब में गिर गई और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और महिलाएं घायल हो गईं।परिणामस्वरूप प्रशासन ने मामले में लीपापोती करने के लिए दो दिनों में ही बाउंड्री तैयार कर दी। यहां गौर करने वाली बात ये है कि वर्षों पुराना तालाब जिसमें आए दिन कोई न कोई गिरता रहता था मौत होने पर ही क्यों जागा? पहले भी जब बाउंड्री करने की मांग उठती थी तो सभी आँखें मूंद कर क्यों सोते थे।