आगरा। नगर निगम आगरा ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। न्यू आगरा, भगवान टाकीज, दयालबाग रोड, घटिया आजम खां, अबूल उलाह दरगाह के पास अतिक्रमण हटाया गया। न्यू आगरा और अबूल उलाह की दरगाह के पास सड़क पर संचालित हो रही 3 कार मैकेनिकों के चालान काटे और वर्कशॉप को हटाया। टीम ने इनसे जुर्माना भी वसूला।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने निगम प्रशासन को सड़कों के किनारे हो रहे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन दल शहर भर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला रहा है। वजीरपुरा में सीताराम मंदिर के पास कबाड़ी द्वारा अतिक्रमण करने पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। न्यू आगरा में सड़क किनारे से 6 खेखों और 42 ठेल धकेल को हटाया गया। ये लोग विरोध करने लगे। इस पर निगम की ओर से कोर्ट को इनके खिलाफ चालान भेज दिए गए।