- रिटायर्ड करनलों और नेवी स्टाफ ने ध्वजारोहण कर दी देशभक्ति की मिसाल
आगरा। नेवी डे के अवसर पर शहर में देशभक्ति और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। रिटायर्ड करनलों सहित समस्त नेवी स्टाफ ने ध्वजारोहण कर नेवी डे को पूरी गरिमा व उत्साह के साथ मनाया। ध्वजारोहण के दौरान उपस्थित पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भारतीय नौसेना के योगदान, बलिदान और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में उनकी अहम भूमिका को याद किया। कार्यक्रम में मौजूद नेवी स्टाफ ने कहा कि नेवी डे सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि देश की समुद्री शक्ति और राष्ट्र सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है। इस दौरान देश की अखंडता, सुरक्षा और गौरव के लिए समर्पित रहने का संकल्प भी दोहराया गया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित अधिकारियों और सैनिकों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नौसेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन डॉ. कुंवर जयपाल सिंह अध्यक्षता कमांडर ऐ के जिलानी, सी डी आर आर एम शर्मा, सी डी आर बिजेंद्र सिंह, आर के गौतम, एस आर ट्रेन मैनेजर नवल सिंह, आर के टैक्ट ओपी सिंह धाकरे, अध्यक्ष आई वी ओ अमर सिंह, नरेंद्र चाहर स्टेशन मास्टर, राजवीर सिंह मुख्य टिकट इंस्पेक्टर आदि लोग मौजूद रहे।





