खैरागढ़। कागारौल रोड स्थित नहर में सफाई कार्य की पोल खुल गई है। सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने से पहले नहरों की पूरी तरह सफाई होनी चाहिए, लेकिन हकीकत तस्वीरों में साफ दिख रही है। नहर किनारे झाड़-झंखाड़, प्लास्टिक और कूड़ा-कचरा जस का तस पड़ा है।
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसान नाराज़ हैं। उनका कहना है कि खेतों की सिंचाई का समय शुरू हो चुका है, लेकिन नहर की ऐसी स्थिति उनकी जरूरत और परेशानी दोनों बयां कर रही है। विभागीय जिम्मेदारों से तुरंत कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
नहर की सफाई में लापरवाही उजागर, किसानों की सिंचाई पर संकट
Published On: December 7, 2025
---Advertisement---




