---Advertisement---

न्यू आगरा पुलिस ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

Published On: December 20, 2025
---Advertisement---


आगरा।थाना न्यू आगरा पुलिस टीम द्वारा बंद मकान का ताला तोड़कर की गई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के गहने बेचकर प्राप्त ₹5,01,700 नकद बरामद किए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 नवंबर 2025 को वादी द्वारा थाना न्यू आगरा में सूचना दी गई कि वह सुबह करीब 11 बजे अपने घर पर ताला लगाकर पत्नी के साथ डॉक्टर के पास गए थे। जब दोपहर लगभग 1 बजे वापस लौटे तो घर के मुख्य गेट व अंदर के ताले टूटे मिले। घर के अंदर से पीली व सफेद धातु के आभूषण तथा ₹55,000 नकद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए थे।इस संबंध में थाना न्यू आगरा में मु.अ.सं. 401/2025, धारा 331(4)/305 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
19/20 दिसंबर 2025 की रात्रि में पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर खासपुर चौराहे से भगवान टॉकीज की ओर जाने वाले मार्ग पर दबिश देकर घटना में संलिप्त अभियुक्त राजू पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ₹5,01,700 नकद बरामद किए गए, जो चोरी के गहनों को बेचकर प्राप्त किए गए थे। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने 13 नवंबर को कैलाश बिहार, दयालबाग क्षेत्र में स्थित एक बंद मकान में अपने साथी लक्खा उर्फ मुक्का के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी किए गए गहनों में से कुछ गहने शिवा निवासी कोटला, फिरोजाबाद, कुछ कन्हैया निवासी नवादा, मथुरा तथा कुछ गहने फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में आने-जाने वाले मुसाफिरों को बेच दिए गए थे।अभियुक्त ने बताया कि वह चोरी के गहने बेचकर प्राप्त रकम लेकर शहर छोड़ने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।पूर्व में हो चुकी है एक गिरफ्तारी
घटना में शामिल अभियुक्त लक्खा उर्फ मुक्का को पुलिस द्वारा पूर्व में ही दिनांक 17 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: राजू पुत्र रामपाल
निवास: नगला पदी, मसानी मंदिर, दयालबाग, आगरा
वांछित अभियुक्त
शिवा – निवासी कोटला, फिरोजाबाद
कन्हैया – निवासी नवादा, मथुरा
पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

---Advertisement---

Leave a Comment