Oath For Developed India: नगर विकास मंत्री ने दिलाई विकसित भारत की शपथ, लाभार्थियों को किया सम्मानित, नेशनल चैंबर ने अप्रासंगिक बिलों का मुद्दा उठाया

आगरा, 08 दिसंबर। सेंट जॉन्स कॉलेज में “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास मंत्री एके शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया और गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में लगे स्टाल में ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया।


शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, कृषि विभाग, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), वृद्वापेंशन व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी उपस्थित जनसामान्य को संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि योजनाएं होने के बावजूद पिछली सरकारों में सिर्फ कागज में ही रहती थीं, लेकिन आज सबको योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा मंजू भदौरिया, विधायकगण पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, डा जीएस धर्मेश, धर्मपाल सिंह, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकण्डन सहित समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

अप्रासंगिक बिलों पर समीक्षा बैठक होगी
आगरा, 08 दिसंबर। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा से सर्किट हाउस में मुलाकात कर नेशनल चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने ज्ञापन सौंपा।

चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे अप्रासंगिक बिलों, दक्षिणांचल द्वारा प्राइवेट कंपनी द्वारा वास्तविक बिल के स्थान पर अनुमानित बिलों, नई स्टार्टअप के लिए कनेक्शन का भारी भरकम एस्टीमेट, शीतगृहों में विद्युत आपूर्ति, आदि मुद्दों को दो अलग अलग ज्ञापन के माध्यम से उठाया।
नगर विकास मंत्री ने अश्वासन दिया कि नगर निगम के अप्रासंगिक बिलों के संबंध में अधिकारियों के साथ शीघ्र समीक्षा बैठक की जाएगी ताकि उद्यमियों व व्यापारियों का उत्पीड़न न हो।


पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि दशकों पूर्व केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आगरा को सोलर सिटी घोषित किया गया था, किन्तु यह आज तक सोलर सिटी नहीं बन सका है। मंत्री ने कहा कि इस विषय पर आगरा में शीघ्र वृहद सेमिनार किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में अम्बा प्रसाद गर्ग, संजय अरोरा भी सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *