---Advertisement---

रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सजी ‘सप्त शक्ति संगम’ की अद्भुत झांकी

Published On: November 20, 2025
---Advertisement---

पिनाहट। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिनाहट में बुधवार को महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर भव्य सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी माता-बहनों का टीका करके पुष्पवर्षा और अंगवस्त्र पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष रेखा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि रीना गुप्ता प्रधानाचार्य मेवाराम पब्लिक स्कूल, मुख्य वक्ता संगीता शर्मा सहायक अध्यापिका तथा चार पीढ़ियों की जिम्मेदारी संभाल रहीं बिरमा देवी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। मंच संचालन आचार्या कुमारी नंदिनी ने किया। विद्यालय की बहनों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, मीराबाई एवं भारत माता की आकर्षक वेशभूषा में प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनका सभी माता-बहनों ने तालियों के साथ स्वागत किया। मुख्य वक्ता संगीता शर्मा ने नारी शक्ति पर सारगर्भित संबोधन दिया, जबकि रीना गुप्ता ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण आधारित भारतीय संस्कृति पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के समापन पर रेखा गुप्ता ने संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आचार्य वासुदेव जी, विनोद अरेला, रविंद्र, राजेश, रत्नेश, आचार्या राधा गुप्ता, रानी, सोनम व इशिका सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

---Advertisement---

Leave a Comment