जश्न मना रहे थे भारतीय खिलाड़ी दूसरी तरफ फूट-फूट कर रो रहे थे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी तभी मैदान पर हुआ कुछ ऐसा जिसने भी देखा भारत की इन दो खिलाड़ियों के हो गए फैन, विरोधी भी करने लगे तारीफ ?

पहले जीते T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, फिर जीत लिया पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों का दिल, रोती ही साउथ अफ्रीका की आंखों को भी मिल गया सुकून, मैदान पर रोहित शर्मा ने कर दिया कुछ ऐसा, लोग बोले यह खिलाड़ी दिल का राजा है?

इधर खुशी में खुद की आंखों का आंसू नहीं रो रोक पा रहे थे रोहित शर्मा दौड़कर पत्नी रितिका सजदे ने संभाला, उधर साउथ अफ्रीका की टीम का था बुरा हाल, तभी पड़ गई रोहित शर्मा की नजर, एक झटके में पूरी टीम को दे दिया यह आदेश, पूरी दुनिया टीम इंडिया की हो गई फैन ?

वॉइस ओवर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे फाइनल मुकाबले में। जैसे ही भारतीय टीम ने विजय हासिल की वैसे ही भारतीय टीम जश्न में डूब गई । हार्दिक पांड्या की आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे हर कोई बेकाबू हो गया खुद रोहित शर्मा रोने लगे । दौड़कर उनकी पत्नी ने गले लगा लिया रोहित शर्मा को संभाल विराट कोहली की आंखों में भी आंसू आ गए । सभी खिलाड़ी जीत के जश्न में इतना बिजी हो गई कि उन्होंने विपक्षी टीम के बारे में सोचा तक नहीं । क्योंकि यह लम्हा ऐसा लम्हा होता है जिसका इंतजार सभी टीमों को होता है । और ऐसे में भारत कहां पीछे रहता भारतीय क्रिकेट टीम प्रेमियों ने खूब मिठाइयां बांटी, खूब पटाखे फोड़ तिरंगा लहराया पूरी रात सड़कों पर हंगामा होता रहा लोग जश्न मनाते रहे मानो ऐसा लग रहा था कि आज भारत में कोई सबसे बड़ा त्यौहार है लेकिन ये लम्हा किसी त्योहार से काम नहीं था । भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबला जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की आंखों से ऐसे आंसू पोंछे यह खुद अफ्रीका की टीम इंडिया की फैन हो गई। मैच हारने के बाद भी अफ्रीका की टीम रोहित शर्मा और उनकी टीम से हमेशा प्यार करेगी और उनका एहसान कभी नहीं भूलेगी क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर रोहित कप्तान ने सूझबूझ से ऐसी इंसानियत दिखाई की पूरी दुनिया ने कहा कि रोहित शर्मा एक बेहतर खिलाड़ी के साथ-साथ एक बेहतर इंसान भी है । उनके साथ एक और खिलाड़ी ने पूरी दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ियों का दिल जीत लिया । इन सुपरस्टार के बारे में जैसे ही हम आपको बताएंगे । आप उन खिलाड़ियों के फैन नहीं होंगे । फिर भी आप उन दोनों खिलाड़ियों को सैल्यूट करेंगे । और गर्व से भारत माता की जय लिखेंगे । फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया जश्न में डूबी हुई थी तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी फूट-फूट कर रो रहे थे । आखिर क्यों ना रोते यूं कहीं साउथ अफ्रीका भी फाइनल में लड़ते-लड़ते यहां तक आई है अफ्रीका टीम इतनी बदकिस्मत है कि इसमें एक दो बार नहीं कई बार कदम रखा लेकिन यहां से शोकेस बनाकर वापस जाती है डेविड मिलर पर साउथ अफ्रीका की टीम को सबसे ज्यादा भरोसा था लेकिन हर बार की तरह डेविड मिलर की आंखों से आंसू देते हुए दिखाई पड़े दरअसल फाइनल हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मायूस हो गई थी ऐसे मे ऐसे में ऋषभ पंत उदास बैठे क्विंटन रिकॉर्क के पास गए । और उनका सहारा बने वो उन्हें कंधा देते और हंसते हुए नजर आए । फाइनल हारने के बाद साउथ अफ्रीका के सारे खिलाड़ी टूट कर बिखर गए सभी खिलाड़ी काफी मायूस नजर आ रहे थे । ऋषभ पंत की इस अदा ने सबको दीवाना बना रखा था । खुद अफ्रीकी फैंस ऋषभ पंत की तारीफ कर रहे थे । क्योंकि जीत की खुशी में हर को सपोर्ट कौन करता लेकिन क्रिकेट सबसे प्यारा खेल है। यह बात ऋषभ पंत ने पूरी दुनिया को बता दी । मैच खत्म होने के बाद क्रिकेट के नियम के अनुसार हारने और जीतने वाली टीम मैदान पर आकर एक दूसरे से हाथ मिलाती है । खेल और भावना का सम्मान करते हुए गले लगाती है । तभी क्या हुआ कि मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम आ गई ।और वह खड़ी होकर टीम इंडिया का इंतजार कर रही थी । टीम इंडिया जस्ट में डूबी हुई थी । अचानक कप्तान रोहित शर्मा की नजर पड़ी फिर रोहित शर्मा ने सबको आदेश दिया और भागे भागे सभी खिलाड़ी आए रोहित शर्मा नहीं चाह रहे थे की साउथ अफ्रीका की टीम इंतजार करें और टूटे हुए दिल के साथ उन्हें और गहरा जख्म लगे इसलिए जश्न को रोक कर रोहित शर्मा ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका की टीम के साथ गले मिले और उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि आप लोगों ने बहुत शानदार खेल दिखाया । साउथ अफ्रीका की टीम काफी जबरदस्त है लेकिन वह हर बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में आकर चौक कर देती है । अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नही हारी थी । लेकिन फाइनल में आकर उसे हार का सामना करना पड़ा । एक बार फिर साउथ अफ्रीका आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूक गई साउथ अफ्रीका ने 1998 में सिर्फ एक बार आईसीसी ट्रॉफी जीती साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शमशिबी फाइनल में हर के बाद टूट गए उनके चेहरे पर मायूसी और आंख में आंसू छलक रहे थे ।

ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *