IND vs PAK: एक बार फिर से होगा दोनों देशों के बीच महामुकाबला, इस दिन भिड़ेंगी टीमें, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच!!

क्रिकेट की दुनिया की कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तब फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों के चलते तनाम का असर मैदान पर भी कभी-कभार देखने को मिल जाता है।


पिछली बार ये दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भिड़ी थी जहां टीम इंडिया (Team India) ने बाजी मार ली थी। वहीं एक बार फिर इन दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की एक बार फिर भिड़ंत

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का तमाम क्रिकेट फैंस इंतजार करते हैं। उनकी यह प्रतीक्षा जल्द समाप्त होने वाली है। दरअसल एक बार फिर ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं अंडर-19 एशिया कप 2023 (ACC U19 Asia Cup) की जिसका आज आगाज होने जा रहा है। पहला मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं रविवार 10 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबला खेला जाएगा।


यहां देख सकेंगे मैच का सीधा प्रसारण बिल्कुल मुफ्त

8 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप 2023 (ACC U19 Asia Cup) की शुरुआत हो रही है। दुबई इसकी मेजबानी कर रहा है। वहीं 17 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, जापान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, और नेपाल शिरकत करेंगी। दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मैच का होगा। दुबई में ही 10 दिसंबर को खेले जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण एशियन क्रिकेट काउंसिल की अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 11 बजे से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *