क्या अलगाव की राह पर चलेंगे केशव प्रसाद मौर्य जगजाहिर हुआ केशव प्रसाद और योगी का बैर
घर की कलह का विपक्ष उठा रहा फ़ायदा, केशव भूल रहे पुराना वायदा ओम प्रकाश राजभर ने खुलकर किया केशव प्रसाद मौर्य का समर्थन, कहा- वह बिलकुल सही हैं’ भाजपा के अंदरखाने कलह की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने की सुर्खियां इन दिनों खूब जोर पकड़ रही हैं। इन सुर्खियों को कभी केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचकर तो कभी कोई बयान देकर गर्म कर देते हैं। राजनीतिक गलियारों का माहौल भी दिन भर ऐसी चर्चाओं से भरा रहता है।
इन दिनों जब केशव प्रसाद मौर्य और योगी के बीच की अनबन सार्वजनिक हुई तो विपक्ष ने भी खूब चटकारे लिए। अखिलेश यादव ने तो सीधा सीधा केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का ऑफर तक दे डाला। वही अब इस मामले को ओपी राजभर ने तूल दे दी है। ओपी राजभर ने जैसे ही केशव के बयान का समर्थन किया तो सियासी गलियारों में भूकंप आ गया। लोगों में चर्चाएं चलने लगीं कि कहीं केशव और राजभर अलगाव की राह पर चलते हुए सरकार बनाने के सपने तो नहीं संजो रहे हैं। केशव और राजभर की जुगलबंदी के बारे में तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन उससे पहले आप जान लीजिए कि आखिर ओमप्रकाश राजभर ने क्या बयान दिया है। बता दें कि ओपी राजभर से जब सवाल किया गया कि बीजेपी के नेता कह रहे है उनके कार्यकर्ता नाराज हैं. इस सवाल कर ओपी राजभर ने कहा कि उनके बारे में हम क्या कहें, मगर इतना जरूर है कि कोई भी संगठन कार्यकर्ता से होता है. राजभर ने कहा कि निश्चित तौर पर संगठन से ही सरकार बनती है. इसलिए जब संगठन नहीं होगा तो सरकार भी नहीं खड़ी रहेगी. बीजेपी की कमी को बताते हुए ओपी राजभर ने कहा कि बूथ पर एजेंट नहीं थे इसलिए हमारी कमी रही. हम लोग मिल बैठकर इस कमी को दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जो कहा था संगठन सरकार से बड़ा होता है तो यह बात बिलकुल सही है, वे इसका समर्थन करते है. जाहिर सी बात है कि जैसे ही ओपी राजभर ने जैसे। ही कार्यकर्ताओं से जुड़े इस सवाल का समर्थन किया तो राजनीतिक हलचल तेज हो गई हर कोई इसके अलग अलग मायने निकालने लग गया। ओपी राजभर और केशव प्रसाद मौर्य की जुगलबंदी को लेकर आपका क्या कहना है एक बार अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
ब्यूरो रिपोर्ट Tnf today