---Advertisement---

OPPO Find X9: क्या-क्या फीचर, परफॉर्मन्स के साथ उपलब्ध है? आइये जानते है –

Published On: November 28, 2025
---Advertisement---

OPPO ने Find X9 Series भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में Find X9 और Find X9 Pro शामिल हैं। हमने कुछ दिनों तक Find X9 को इस्तेमाल किया। कहना पड़ेगा कि यह फोन शुरुआत से ही एक फ्लैगशिप डिवाइस जैसा अनुभव देता है। इसमें डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस, हर जगह निखरी हुई प्रीमियम क्वालिटी देखने को मिलती है।

डिजाइन;
स्टर्डी और सॉलिड फील
किसी भी फोन की पहली नजर ही बोल देती है कि वह प्रीमियम लगता है या नहीं। OPPO Find X9 को हाथ में लेते ही यह एहसास मिलता है कि यह एकदम स्टर्डी, सॉलिड और बेहद एलिगेंट फोन है। इसका सिंगल पीस ग्लास बैक और आरामदायक कर्व्ड फ्रेम इसे पहली नजर में ही प्रीमियम कैटेगरी में रख देता है।

बेहतर बैक लुक
इसका कैमरा मॉड्यूल छोटा और टॉप लेफ्ट पर रखा गया है, जिससे इसका बैक और भी क्लीन और मॉडर्न दिखता है।

स्क्रैच का डर कम
स्क्रीन पर Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन है। जेब में चाबी-सिक्कों के साथ रखने पर भी स्क्रीन पर कोई स्क्रैच नहीं आया। यह बात काफी भरोसा देती है।

सबसे हैंडी
फोन पतला है। यानी सिर्फ 7.99 mm। स्क्रीन 6.59 इंच की है और चारों तरफ 1.15mm का अल्ट्रा थिन बेजल मिलता है, जो अब तक का OPPO का सबसे पतला बेजल है। इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे एक हाथ से चलाने में बेहद आसान बनाता है।

शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस
फोन के अल्ट्रा-सिमेट्रिकल डिजाइन के वजह से फोन में हमें काफी सीमलेस व्यूविंग एक्सपीरिएंस मिला। हमने फोन पर गेम खेलने के साथ, वीडियो स्ट्रीम और ब्राउजिंग भी की जिसमें हर तरह के कंटेंट में बेहद शानदार व्यूविंग एक्सपीरियंस मिली।

Snap Key
Snap Key इस फोन के डिजाइन में जोड़ा गया एक नया बटन है। इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। जैसे साउंड प्रोफाइल बदलना, फ्लैशलाइट ऑन करना, स्क्रीनशॉट लेना या वॉइस रिकॉर्डर चालू करना। यह सब कुछ एक टैप पर मुमकिन है।

मजबूत प्रोटेक्शन
फोन को IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है। बाथ टब और स्वीमिंग पूल वाले टेस्ट में भी यह बिना किसी दिक्कत के पास हो गया। रंगों में आपको टाइटेनियम ग्रे और स्पेस ब्लैक मिलते हैं।

डिस्प्ले:
आउटडोर ब्राइटनेस
अगर डिस्प्ले की बात करें तो OPPO Find X9 में 6.59 इंच की स्क्रीन मिलती मिलती है। चूंकि इस फोन में 3600 Nits की पीक आउटडोर ब्राइटनेस मिलती है, हमें इसे तेज धूप में भी इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं आई।

अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर
3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर 35% तेज और 33% अधिक भरोसेमंद है। टेस्ट के दौरान हमें इसका फिंगरप्रिंट सेंसर वाकई में काफी फास्ट और रिस्पॉन्सिव लगा। गीली या ऑयली उंगलियों पर भी इसका रिस्पॉन्स काफी फास्ट रहा।

कैमरा:
शानदार कैमरा और लेंस
OPPO Find X9 का सबसे बड़ा highlight इसका दमदार कैमरा सेटअप है। इस फोन में ताकतवर ट्रिपल लेंस सेटअप है। OPPO Find X9 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 50MP का ट्रू कलर अल्ट्रावाइ़ड कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50MP का पेरिस्कोप कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कमाल के लेंस और सेंसर्स
फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए OPPO Find X9 में इंडस्ट्री फर्स्ट True Colour Camera दिया है, जो 8 चैनल स्पेक्टरल सेंसर के साथ आता है। जब कैमरे को जूम इन करते हैं, तो इस फोन के सेंसर फुल नेटिव रिजॉल्यूशन के साथ तस्वीर कैप्चर करते हैं। इससे तस्वीर की शार्पनेस और फाइन टेक्सचर सुरक्षित रहता है।

इमेज क्वालिटी
हमने फोन की इमेज क्वालिटी टेस्ट करने के लिए इसे आउटडोर, इनडोर और लो लाइट तीनों ही कंडिशन में टेस्ट किया, जिसमें हमें फोन की इमेज क्वालिटी वाकई में काफी बेहतर लगी। लो लाइट में भी इमेज में ग्रेन या डिस्टॉर्शन नहीं मिली। RAW Max और JPG Max आपको सिनेमैटिक क्वालिटी में शूट हुई चीजों को बेहतर तरीके से एडिट और शेयर करने की सुविधा देता है।

4K Dolby Vision
फ्रंट कैमरा में EIS और 60FPS पर 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही फोन में इंडस्ट्री फर्स्ट 4K Motion Photo फीचर भी दिया गया है जो फोटो कैप्चर करने के साथ-साथ एक शॉर्ट वीडियो भी कैप्चर कर लेता है। इस फीचर के साथ हमने 1080p रिजॉल्यूशन में 2K क्लिप कैप्चर की। Motion Photo फीचर के जरिए मोशन कोलाज बनाने का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें हमने 4K स्लो-मो वीडियो भी शूट किया जिसकी क्वालिटी काफी इंप्रेसिव थी।

वीडियो रिकॉर्डिंग
वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में OPPO Find X9 ने काफी लंबी झलांग लगाई है। इसमें Dolby Vision और OIS सपोर्ट के चलते वीडियो काफी बेहतर वीडियो स्टेबलाइजेशन मिलता है। हमने फोन के मेन कैमरे से हाई क्वालिटी में स्लो-मो वीडियो शूट किया, जिसमें हमें उम्मीद से काफी बेहतर स्टेबलाइजेशन देखने को मिला।

जूमिंग फीचर और साउंड फोकस
कैमरे को 10X से अधिक जूम करने पर यह 50MP सेंसर को पूरी तरह यूटिलाइज करने लगता है जिससे इमेज क्लैरिटी बढ़ जाती है। वहीं, कैमरे का स्टेज मोड मूविंग ऑब्जेक्ट्स को रिकॉर्ड करने में मदद करता है। इस फोन में Studio Level 4 Mic System भी दिया गया है।

अल्ट्राकोर प्रोसेसिंग स्पीड
OPPO Find X9 पहले ऐसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स में है जिसमें MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट TSMC के 3 नौनोमीटर एडवांस आर्किटेक्चर पर बना हुआ है। इसमें 4.21GHz की अल्ट्राकोर प्रोसेसिंग स्पीड मिलती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में Arm G1-Ultra GPU का डेब्यू किया है।

शानदार है कूलिंग परफॉर्मेंस
हमने फोन में Call of Duty और BGMI जैसे हैवी गेम्स कई घंटे तक खेले और दोनों फोन्स का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। गेमिंग के दौरान हमें फ्रेम ड्रॉप या लैग बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला। वहीं फोन के Vapor Chamber Cooling सिस्टम ने हैवी गेमिंग में भी फोन के टेंम्प्रेचर को इफेक्टिव तरीके से हैंडल किया।

ColorOS 16
ColorOS 16 का लाइट फील्ड डिजाइन तुरंत महसूस होता है। इसमें रोशनी की नैचुरल शैडोज, हल्का ब्लर, पार्टिकल्स और ग्लो मिलकर ऐसा विजुअल एक्सपीरियंस बनाते हैं, जो प्रीमियम भी लगता है।

---Advertisement---

Leave a Comment