---Advertisement---

समाधान दिवस में 81 शिकायतों में से 12 का निस्तारण

Published On: December 6, 2025
---Advertisement---
  • सीडीओ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में हुआ आयोजन

खेरागढ़। शनिवार को तहसील परिसर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ प्रतिभा सिंह ने जनसुनवाई की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 81 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।

जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों के समक्ष उटंगन नदी में अवैध रूप से बन रही दीवार तथा खेरागढ़ कस्बे के ऐतिहासिक कुएँ पर हुए अवैध कब्जे और अवैध निर्माण की गंभीर शिकायत भी रखी गई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में भूमाफिया प्राकृतिक संसाधनों और ऐतिहासिक धरोहरों पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया।

कार्यक्रम में एसडीएम खेरागढ़ ऋषि राव, तहसील व पुलिस प्रशासन के अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, आवास, पेंशन, भूमि विवाद और राजस्व संबंधी समस्याएँ रखीं, जिन पर सीडीओ ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

---Advertisement---

Leave a Comment