PAN Card: क्या आपको पता है Pan , Tan और Tin कार्ड नंबर में अंतर? अगर नहीं, तो जान लीजिए आज

What Is The Difference Between Pan , Tan और Tin Number: अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि आखिर Pan , Tan और Tin कार्ड नंबर में क्या अंतर होता है। कई बार देखने को मिलता है कि ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में उपयोग में आने वाले ये टर्म सामान लग सकते हैं। हालांकि, इनके मतलब अलग-अलग होते हैं। अगर आप Pan , Tan और Tin कार्ड के मतलब के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं PAN, TAN और TIN कार्ड नंबर में क्या अंतर होता है?


क्या होता है TAN नंबर?
TAN से तात्पर्य (Tax Deduction and collection account Number) से है। यह एक खास तरह का दस अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। इसको आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसका इस्तेमाल Tcs और Tds को ट्रैक करने में होता है।

आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि Tcs से आश्य स्त्रोत पर एकत्रित कर से है। वहीं Tds का मतलब स्त्रोत पर कटौती कर से है। TAN का उपयोग करना जरूरी है।

इसका इस्तेमाल न करने पर बैंक आपके टीडीएस भुगतान को अस्वीकार कर सकता है। इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप फॉर्म 49B का उपयोग कर सकते हैं।

क्या होता है TIN नंबर?
टिन से तात्पर्य टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (Tax Identification Number) से है। इसमें 11 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। इसमें पहले दो अंक राज्य को दर्शाने का काम करते हैं। इसको ग्रह मंत्रालय द्वारा जरूरी किया गया है। टिन एक खास तरह का आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। इसका इस्तेमाल अंतरराज्यीय बिक्री लेनदेन में होता है।

क्या होता है पैन नंबर
पैन से तात्पर्य (Permanent Account Number) से है। इसमें दस अंकों के अल्फान्यूमेरिक नंबर होते हैं। पैन नंबर को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इस नंबर की सहायता से सरकार कार्ड धारक द्वारा की जा रही लेनदेन पर नजर रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *