आगरा। पंचायत राज सम्मेलन के दौरान मंच पर बैठने को लेकर भाजपा विधायक नाराज हो गए। इस दौरान दो विधायकों ने पंचायत राज अधिकारियों को फटकार के साथ जमकर अपशब्द भी कहे। पंचायत राज सम्मेलन में भाजपा के विधायक चौधरी बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा का गुस्सा देखने को मिला। विवाद महिला विधायक को मंच पर बैठाने और दो अन्य विधायकों को दर्शक दीर्घा में स्थान देने को लेकर हुआ था। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल और छोटेलाल का गुस्सा फूट गया और जमकर बहस हो गयी। विधायक छोटे लाल ने कहा, कि मैं पांच बार का विधायक हूँ । हम विधायकों से ये सरकार चल रही है।बता दें कि एक दिवसीय पंचायती राज सम्मेलन में सात राज्यों के जन प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए थे दोनों भाजपा विधायक सम्मेलन में सम्मान न मिलने पर कुर्सी से खड़े हो गए और विरोध करने लगे।