- गाव गडसान में भरा नाली का पानी
- निकास न होने से मार्ग में आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
सैयां। ग्राम पंचायत गड़सान में पानी का निकास न होने से किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को निकलने में मुश्किल हो रही है। छात्र – छात्राओं को विद्यालय में जाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाना पड़ता रहा है।
गाव गडसान एक ग्राम पंचायत है। गडसान से मुखरई जाने के लिए 2 किलो मीटर लम्बा रास्ता है। इसी मार्ग से सैकड़ो छात्र मुखरई स्थित महाविद्यालय व इन्टर कालेज में पढ़ने के लिए रोजाना जाते है। गाँव में नाली के पानी का निकास न होने से रस्ते में जलभराव रहता है, जिसके कारण ग्रामीणवासियों व पढ़ने के लिए जाने वालो छात्र को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पैदल जाने भले लोग भी मुश्किल से निकल पाते है वहीं छात्र कीचड़ युक्त पानी से गिरते हुए विद्यालय पहुंचते हैं।
किसान अमरेश यादव,मानिक चंद ,मदन मोहन,जानकी प्रसाद, दयालु आदि ने एस डी एम खेरागढ़ से जल निकासी की मांग की है।





