नीलम ने पूछा कि जब हरियाणा में गांव पंचायत में महिलाओं को 50 % आरक्षण है तो फिर संसद और विधानसभाओं में क्यों नहीं है?
बुधवार को संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपी उग्र विचारों से प्रभावित है और हमले से पहले की गई सोशल मीडिया पोस्ट से इसके संकेत भी मिलते हैं। संसद में घुसपैठ करने वाले एक आरोपी सागर शर्मा ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में लिखा था कि ‘जीते या हारे पर कोशिश तो जरूरी है। अब देखना ये है सफर कितना रंगीन होगा। उम्मीद है फिर मिलेंगे।’
संसद में घुसपैठ के आरोपियों की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
हमले से कुछ समय पहले ही किए गए 1 अन्य पोस्ट में सागर शर्मा ने लिखा था कि ‘याद रखना दुनिया में अगर खूबसूरत कुछ है तो वह सपना है। जो दिन रात याद दिलाता है हमें किस लिए जीना है। बिना सपनों के जीना जीवन को व्यर्थ करना है और उससे भी ज्यादा व्यर्थ है सपनों के लिए संघर्ष न करना।’ बता दें कि साल 2001 में संसद पर हुए हमले आतंकी हमले की बरसी पर बुधवार को कुछ लोगों ने संसद भवन की सुरक्षा को धता बताते हुए संसद में घुसपैठ की।