आगरा। आगरा सदर तहसील के एक लेखपाल पर पेटीएम से रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मामला सदर तहसील के गांव नगला भालरा का है। किसान जुगेंद्र ने मौजा मिढ़ाकुर के गाटा संख्या 973 में 3576 वर्गमीटर जमीन राजेंद्र प्रसाद से खरीदी थी। क्रय की गई इस जमीन के दाखिल खारिज के लिए जुगेंद्र ने 30 दिसंबर 2023 को आवेदन किया था। किसान जुगेंद्र का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल नाहर सिंह ने एक साल तक चक्कर लगवाए। बाद में जब किसान से पेटीएम से 8 हजार रुपये लिए तब पत्रावली आगे बढ़ाई। किसान ने पेटीएम का स्क्रीन शॉट लगाते हुए फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल से इसकी शिकायत की। इस पर विधायक ने सीएम को शिकायत पत्र भेजा था। इसकी प्रति डीएम को भी भेजी।
शिकायत के आधार पर डीएम ने जांच बैठा दी है। एसडीएम सदर को जांच के आदेश दिए है और 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।