आगरा। फतेहाबाद रोड पर लगातार नगर निगम की कार्रवाई जारी है। लेकिन नगर निगम दुकानों के आगे लगे होर्डिग को अभी तक नहीं पा रहा है। लेकिन रेडी पटरी वाले दुकानदारों को हटाने में अपना पूरा जोर लगाकर लगा रहा है। इसमें क्षेत्रीय पार्षद एवं क्षेत्रीय लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं । वही इस कार्रवाही से गरीबों के दिलों में निगम और सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ रोष व्याप्त है। आज इसी कड़ी में फतेहाबाद रोड के कलाल खेड़िया पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया । जिसमें नगर निगम के अधिकारी और टास्क फोर्स के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। जहां उन्होंने डेल धकेल और खोको ठेल ठकेल् को वहां से उठाकर दूर फेंक दिया। इस दौरान लोगों का हजारों रुपए का नुकसान हुआ। लेकिन क्षेत्रीय लोग इस नजारे को बंद आंखों से देखते रहे क्षेत्रीय पार्षद के मौके पर होने के बाद भी गरीबों के आंसू पोछने का काम किसी भी व्यक्ति ने नहीं किया। क्षेत्रीय दुकानदार पार्षद की ओर तक टकटकी लगाए देखते रहे। लेकिन पार्षद की निगम अधिकारियों के सामने एक न चली और सभी की दुकान वहां से हटा दी गई । हालांकि पार्षद ने कई बार अधिकारियों से ऐसा न करने की बात कही लेकिन अधिकारियों ने किसी की एक न सुनी और सभी दुकानदारों को वहां से हटा दिया गया । नहीं दुकानदारों का कहना है कि रोजाना जबरन ठेल ठकेल वालों को वहां से हटाया जाता है। जबकि सरकार स्ट्रीट वेंडर को पैसा देकर प्रोत्साहन दे रही है। लेकिन अधिकारी स्मार्ट सिटी के नाम पर उनका उत्पीड़न करने में लगे हुए हैं।