फतेहपुर सीकरी में दबंग ठेकेदार द्वारा मानकों का उड़ाया जा रहा मखौल, इंदिरा घाटी में निर्माणाधीन डैम में अनियमितताओं की मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत

आगरा। कस्बा फतेहपुर सीकरी में पेयजल समस्या कोई नई नहीं है। मुगलकालीन समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है। कस्बा के पहाड़ी क्षेत्र के वाशिंदे आज भी टैंकर से पेयजल की आपूर्ति पर निर्भर हैं।

बताया जाता है कि कस्बा के पहाड़ी क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान हेतु लगभग ₹40 लाख का ठेका उठा है। जो कि क्षेत्र के एक चर्चित एवं दबंग ठेकेदार ने प्राप्त किया है। विगत में विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितताओं के लिए सुर्खियों में रहे ठेकेदार द्वारा यहां पर इंदिरा घाटी में डैम का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है कि डैम के निर्माण में हो रही अनियमितताओं का समाजों लेकर सभासद नजराना और समाजसेवी अल्ताफ कुरैशी ने मौके पर जाकर निर्माण की गुणवत्ता को देखा तो हालात बेहद विपरीत मिले। ठेकेदार की मनमानी चरम पर थी। घटिया सीमेंट और पीला ईंटों के साथ ही डस्ट से डैम का निर्माण किया जा रहा था। डैम के नीचे बनाए गए आरसीसी के लेंटर को भी बिना लोहे की सरिया के बिना बना दिया गया। गिट्टी को बिना कुटाई किए ही उस पर मिट्टी डाली जा रही थी। सभासद नजराना के मुताबिक मौके कर जब घटिया निर्माण और अनियमितताओं का विरोध किया गया तो ठेकेदार बुरी तरह बौखला गया। सभासद ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और उच्चाधिकारियों से की जायेगी। डैम निर्माण में घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस उद्देश्य के साथ इसका निर्माण हो रहा है, घटिया निर्माण के कारण वह कभी पूरा नहीं हो सकता। डैम की मजबूती पर हमेशा संदेह बना रहेगा। सभासद ने संबंधित अधिकारियों से ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नाला निर्माण में भी हुई थी अनियमितता उजागर

क्षेत्रवासियों के अनुसार जिस दबंग ठेकेदार को डैम निर्माण का ठेका मिला है, उसको नगर पालिका द्वारा विगत में नाला निर्माण का भी ठेका मिला था। नाला निर्माण में उजागर हुई अनियमितताओं के बावजूद ठेकेदार पर नगर पालिका प्रशासन की मेहरबानी चल रही है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। एसडीएम किरावली ने बताया मामला अभी हमारे संज्ञान में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *