फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले सात दिवसीय महोत्सव का आज शाम भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 6 बजे प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। महोत्सव के पहले दिन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कवि एवं रामकथा वाचक कुमार विश्वास का कार्यक्रम होगा, जो रात 8 बजे से प्रारंभ होगा। इससे पहले शाम 7:30 बजे रामकथा पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, नगर विधायक मनीष असीजा, एमएलसी विजय शिवहरे, महापौर कामिनी राठौर और डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
अधिकारियों ने लिया जायजा
जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सात दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।