फिरोजाबाद में पहला पर्यटन स्थल बनेगा रपड़ी, पर्यटकों के लिए बढ़ेगी सुविधाएं

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के नसीरपुर क्षेत्र में ईको टूरिज्म के रूप में विकसित यमुना की तलहटी वाले रपड़ी पर्यटन स्थल की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। सदर विधायक एवं वन विभाग के अधिकारियों ने ई-टूरिज्म स्थल के खासियत बताईं। सदर विधायक ने कहा कि इस स्थल को और अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है। इससे पयर्टकों को प्रकृति का आनंद यहां पर आकर मिल सके। ईको टूरिज्म स्थल पर पर्यटकों को लुभाने के लिये वॉच टावर, पर्यटकों के ठहरने के लिए प्राकृतिक झोपड़ियां और जिले के ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल व कैंटीन आदि की सुविधा विकसित की गईं हैं। नगर विधायक मनीष असीजा ने दूसरे सत्र का गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने जियो ट्रैक, मोटर वोट और शोविनियर शॉप का उद्घाटन किया और बच्चों के साथ जियो ट्रैक का भ्रमण किया।विधायक असीजा ने वन एवं पर्यटन विभाग के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की और सुझाव दिया कि ईको टूरिज्म के नाम के साथ “जंगल में मंगल” का टैग लाइन जोड़ी जाए। उन्होंने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की और स्कूल-कॉलेजों को विद्यार्थियों को यहां भ्रमण के लिए आमंत्रित करने की सलाह दी। इस मौके पर वन संरक्षक आगरा अनिल कुमार पटेल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विकास नायक,रेंजर श्यामू कुमार,एसडीओ अखिलेश कुमार के प्रताप सिंह परमार प्रभारी रपड़ी ईको पर्यटन केंद्र के अलावा भाजपा नेता डॉ. अमित गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, किशोर अग्रवाल बंटी, पूर्व पार्षद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *