बावजूद इसके युवती ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म
गाजियाबाद। गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में हाई स्पीड कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए झुग्गियों पर गिर गई, जिससे एक नौ महीने की गर्भवती युवती और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली, लेकिन कार सवार मौके से फरार हो गए।
गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में हाई स्पीड कार आरडीसी फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे झुग्गियों पर गिर गई। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी में सो रही नौ महीने की गर्भवती युवती और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
यहां से सभी को दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में रेफर किया गया। वहां युवती ने बेटी को जन्म दिया। उधर, कार सवार मौके से फरार हो गए है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन गौतमबुद्धनगर का है, इसके बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है।
संदीप नामक शख्स पत्नी और चार बच्चों के साथ आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। उनकी पत्नी मधु नौ महीने की गर्भवती हैं। वह परिवार के साथ झुग्गी में सो रहे थे। देर रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार हापुड़ चुंगी से हापुड़ मोड़ की ओर जा रही थी जो फ्लाईओवर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए कई फीट ऊंचाई से नीचे संदीप की झुग्गी पर गिर गई।
हादसे में संदीप की गर्भवती पत्नी मधु, बेटा शिवम और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को एमएमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति देख उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। आरोपी कार सवार मौके से भाग गए। संदीप के भाई टीटू ने कविनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद से मधु की हालत गंभीर बनी है। उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं। चिकित्सकों के प्रयास से मधु ने बेटी को जन्म दिया है। दोनों सुरक्षित हैं। युवती बेहोशी की हालत में है। दोनों घायल बेटों का भी उपचार चल रहा है।
संदीप पत्नी व बच्चों को लेकर युवती में जान बचाने के लिए दौड़ रहे थे तो वहीं उनके भाई टीटू आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी।