- भाजयुमो जिला आगरा द्वारा आगरा जिले में 10 अलग अलग स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम
- 10 हजार के करीब युवाओं ने आॅनलाइन माध्यम से सुना पीएम मोदी का संदेश
आगरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो द्वारा नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाजयुमो द्वारा आगरा जिले की पांच विधानसभाओं में 10 अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये। जिनमें लगभग 10 हजार नव मतदाताओं ने भाग लिया और पीएम मोदी के संबोधन को सुना। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह के नेतृत्व में जिले भर में आयोजित हुए कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़ा गया। भाजयुमो द्वारा हर कार्यक्रम के लिए जिला स्तर के पदाधिकारियों को संयोजक बनाया गया। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर आयोजित हुए हर कार्यक्रम के लिए अलग अलग अतिथि तय किये गये। 10 अलग स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नवमतदाताओं को पीएम मोदी का नमो नव मतदाता संबोधन सुनाया गया।
जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने नये मतदाताओं को अपनी ओजस्वी उद्बोधन से राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए जोश भरा है। पीएम मोदी की गारंटी को आज युवाओं ने स्वीकारा है। युवा पीएम मोदी के नेतृत्व विकसित भारत के संकल्प का क्रियान्वयन करने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।
शमशाबाद में आयोजित हुए कार्यक्रम के अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉक्टर राजेंद्र सिंह रहे। यहां पर करीब एक हजार युवाओं ने मोदी जी के संबोधन को सुना। कार्यक्रम के संयोजक पदम सिंह और जिला मीडिया प्रभारी गौरव ठाकुर रहे। आगरा ग्रामीण विधानसभा में आयोजित हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य रहीं। कार्यक्रम संयोजक पकज कटारा रहे।
बाह विधानसभा में हुए कार्यक्रम में विधायक रानी पक्षालिका सिंह अतिथि के रूप में रहीं। कार्यक्रम के संयोजक नरेश पंडित और मानवेंद्र राठौर रहे। खेरागढ़ में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक भगवान सिंह कुशवाह अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम संयोजक आशीष पाराशर और जोगेद्र गुर्जर रहे। शांति निकेतन गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में रहे। फतेहपुर सीकरी में जिलाध्यक्ष भाजपा गिर्राज सिंह कुशवाह रहे। कार्यक्रम संयोजक राहुल पाराशर रहे। इस दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नये मतदाताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के उद्बोधन को भी सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे जीवन में इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का ये पहला अवसर है और शायद दुनिया के किसी भी राजनेता के लिए भी ये पहला अवसर है। उन्होंने संवाद में शामिल होने वाले सभी नवमतदाताओं को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है। पीएम ने कहा, ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है। पहला- आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है। दूसरा- कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है।
शमशाबाद में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे- हीरा सिंह, सोनू रघुवंशी, संदीप गुप्ता, दिलीप भंडारी, मनीष चक, रवि राजपूत, कुलदीप सिंह, तारासिंह, लाल सिंह वर्मा, ब्रजेश रघुवंशी, सचिन सिकरवार, भानुप्रताप सिंह, एनडी कॉलेज की डायरेक्टर कल्पना सिंह, केसरी डिफेंस एकेडमी के छात्र और संजीव कोंचिग के छात्र उपस्थित रहे।