पिनाहट। बुधवार को बसई अरेला पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुधवार को बसई अरेला पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए विज्ञापन के जरिये नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। बसई अरेला पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के टिंकू, रामनरेश, मनोज, जोगेंद्र, सोनू, धीरज, मदन, रामनजर, सोनू, बृजेश कुमार, बाबू सिंह निवासीगण गांव ख्याली की मढैया थाना पिढोरा व छोटेलाल निवासी पुरा जवाहर थाना बसई अरेला 12 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए भेजा जेल दिया हैं। नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से पास से 13 मोबाइल, फर्जी दस्तावेज व 9500 की नगदी बरामद की हैं। पकड़े गए गैंग के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बेरोजगार लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर विज्ञापन के जरिये मेट्रो और एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे। थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक सिंह ने बताया कि वादिया गिर्राज सिंह के साथ गैंग ने नौकरी लगवाने के नाम पर 25 नवम्बर 2025 को 7500 की ठगी की थी। जिसका थाना बसई अरेला में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके बाद इन लोगों को पकड़ कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।





