केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि यह देश का कानून है। इसी बयान को लेकर प्रियांक खरगे ने उनपर हमला बोला।
कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह स्वतंत्र भारत में सबसे अयोग्य गृह मंत्री हैं, उन्होंने न तो मणिपुर के हालातों पर और न ही हाल ही में संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर कोई बयान दिया।
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि यह देश का कानून है। इसी बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने उनपर तंज कसा।
खरगे ने कहा कि अमित शाह स्वतंत्र भारत के शायद सबसे अयोग्य गृह मंत्री हैं। उनके पास सीएए पर टिप्पणी करने और अपने बेटे को अहमदाबाद में मैच खेलते देखने का समय कैसे निकल आता है, जबकि वह मणिपुर या संसद की सुरक्षा उल्लंघन मामले में बोलना नहीं चाहते हैं। इन विषयों पर भटकाने की बजाय उन्हें हमें बताना चाहिए कि जांच कहां तक पहुंच गई है।
यह है मामला
बता दें, इससे पहले मंगलवार को कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में पश्चिम बंगाल भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी शाखा के सदस्यों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में शाह ने कहा था कि सीएए लागू करना पार्टी की प्रतिबद्धता है। कोई भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के कार्यान्वयन को रोक नहीं सकता क्योंकि यह देश का कानून है। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।
बंगाल भाजपा मीडिया सेल ने बंद कमरे में आयोजित कार्यक्रम में शाह के भाषण का वीडियो क्लिप जारी किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था कि टीएमसी अध्यक्ष कभी-कभी लोगों को और शरणार्थियों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं कि देश में सीएए लागू होगा या नहीं। मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि सीएए लागू होने से कोई नहीं रोक सकता। यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।
भाजपा पश्चिम बंगाल में 35 से ज्यादा सीटों पर हासिल करेगी जीत…
अमित शाह ने कहा था कि भाजपा आगामी लोकसाभ चुनाव में पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था, बंगाल से इकट्ठा की गई कट मनी का इस्तेमाल विदेशों में आलीशान मकान खरीदने में किया जाता है लेकिन यहां वही लोग हवाई चप्पल पहनकर घूमते हैं। उन्होंने कहा था, बंगाल की जनता अब धोखा नहीं खाएगी, जनता हिसाब मांगेगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती से मोदी जी को 35 सीटें दीजिए, मैं गारंटी देता हूं कि मोदी सोनार बांग्ला बनाएंगे।
जिनके घर से नोटों की गड्डी मिली, दीदी उनको सिपाही बताती हैं…
शाह ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा था, बंगाल हर मामले में देश का नेतृत्व करता था और वही बंगाल आज कट मनी, सिंडिकेट, घुसपैठ, वंशवाद, भ्रष्टाचार और बम धमाकों के लिए जाना जाता है। मंत्रियों के पास से 50 करोड़ रुपए के नोटों की गड्डियां बरामद होतो हैं, लेकिन दीदी उन्हें पार्टी का सिपाही कहती हैं।