मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी समूह की सदस्य अनुसूचित जाति की युवती शोभा की हत्या प्रेमी को दिए गए पांच लाख रुपये के विवाद के चलते कर दी गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी नीरज कुमार की बेटी शोभा का शव शनिवार की देर शाम सड़क किनारे पड़ा मिला। सिर पर चोट के कई निशान भी मिले। बता दें कि शोभा गांव में संचालित समूह की एक सदस्य थी। वहीं गांव के रहने वाले गोविंद नाम के एक लड़के से प्रेम संबंध थे। वो उसे शादी का झांसा दे रहा था। मृतका नौकरी कर रही थी। जिसके बाद उसने परिजनों से छिपाकर करीब पांच लाख रुपये गोविंद को दे रखे थे। जिसको लेकर पिछले तीन साल में कई बार दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई। रुपये को लेकर दोनों के बीच तकरार ही शोभा की हत्या की वजह बनी। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को सौप दिया गया।