राजधानी दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण ने स्वास्थ्य की इमरजेंसी लगा दी है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 494 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर श्रेणी में है। यह इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई रहा। वहीं, बीते रविवार की तुलना में 53 सूचकांक अधिक रहा।एयरपोर्ट पर भी घना कोहरा छाया रहा।
मंगलवार की सुबह हवा की सेहत और बिगड़ी। पहले से ही गंभीर श्रेणी में चल रहे लोनी का एक्यूआई सुबह 8:00 बजे 500 दर्ज हुआ। वहीं संजय नगर का एक्यूआई भी 478, और इंदिरापुरम का 436 एक्यूआई दर्ज किया गया।मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए घना कोहरा छाने की आशंका भी जताई है। ऐसे में लोगों से सावधानी से वाहन चलाने के लिए आग्रह किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार दिन भर दृश्यता कम होने और घने कोहरे से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।भी ठंड का अहसास हुआ।
मौसमी दशाओं के खराब होने से कोहरे के साथ प्रदूषकों के मिलने से दिल्ली में दिनभर स्मॉग की चादर ओढ़े दिखाई दी। इससे लोगों को दूर तक देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा ।
वायु प्रदूषण न केवल सेहत को प्रभावित कर रहा है बल्कि सड़क , हवाई और रेल सेवा को भी बाधित करने लगा है। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, तो वहां विमानों को भी रनवे पर उतरने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। सोमवार को सुबह और दोपहर बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता इतनी घट गई कि 15 विमानों को भी रनवे पर उतरने पर रोक लगा दी गयी।