- आगरा मंडल में माह अप्रैल से अक्टूबर तक चलाया अभियान
- मंडल स्तर पर एसीपी की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल ने ट्रेनों में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 1701 लोंगो पर कार्रवाई करके 1,89,670/- रूपये जुर्माना वसूला है |
रेलवे ने आगरा मण्डल के सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है| जिसमे अप्रैल–अक्टूबर तक आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 545, आगरा किला स्टेशन पर 97, मथुरा जंक्शन पर 821, धौलपुर स्टेशन पर 93 एवं कोसीकलां स्टेशन पर 81 लोंगो पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया|
मंडल स्तर पर एसीपी पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को आगरा मंडल में 05 एसीपी केस पर त्वरित कार्यवाही की गई है ।
यात्री बिना किसी उचित एवं प्रर्याप्त कारण के ट्रैन में चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है| इस कृत्य से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है|





