‘रिचेस्ट फार्मर आफ इंडिया’ अवार्ड से आगरा के किसान युवराज सम्मानित

आगरा। आगरा शमसाबाद के गांव बांगुरी निवासी किसान युवराज सिंह के परिवार के पास 400 एकड़ जमीन है जिसमें 100 एकड़ जमीन आगरा में है, परिवार की बाकि 300 एकड़ जमीन राजस्थान के बीकानेर और धौलपुर में है। मंगलवार रात को इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च द्वारा आयोजित मिलेयनेयर फार्मर आफ इंडिया 2024 में उन्हें सम्मानित किया गया। युवराज सिंह को द्वितीय रिचेस्ट फार्मर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्हें यह अवार्ड केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने दिया।

युवराज सिंह ने 22 साल पहले बाजार की मांग के अनुसार, आलू, गोभी और मूंग की उन्नत वैरायटी तैयार की। उत्पादन के साथ ही बाजार भी तलाशा और देखते ही देखते एग्रीक्चर बिजनेस बढ़ता गया उन्होंने बताया कि अब उनका कृषि क्षेत्र से ही 50 करोड़ का कारोबार है।

किसान युवराज सिंह का कहना है कि मेरा सपना सिर्फ व्यवसाय करना नहीं, बल्कि कृषि क्षेत्र में बदलाव लाना है। अधिक से अधिक किसान संधारणीय कृषि (सस्टेनेबल फार्मिंग) अपनाएं। यह एक प्रकार की कृषि है जो पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव डालते हुए दीर्घकालिक फसलों और पशुधन के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करती है। इससे ही भविष्य में कृषि क्षेत्र में और सुधार हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *