फाइनल से पहले ही बना लिया था रोहित संन्यास का मन, सामने आ गई पर्दे के पीछे की सच्चाई क्रिकेट जगत का हो गया पारा हाई, पांड्या भी सुनकर हो गए शॉक्ड ?
दूर हो गए पांड्या से रोहित के गिले सारे शिकवे, गाल पर KiSS, फिर जादू की झप्पी दे कर दिया सबको हैरान,विवाद की खबरों पर लगा दिया रोहित ने ऐसे फुल स्टॉप ?
इधर टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीत गई विदेशी धरती पर इतिहास रच गई उधर रोहित कोहली ने ऐसा काम कर दिया जिसने क्रिकेट जगत मैं भूचाल ला दिया
सचिन से लेकर कपिल देव तक ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इतनी जल्दी रोहित- कोहली ऐसा फैसला लेंगे जिसके चलते फैंस का दिल टूट जाएगा
रितिका अनुष्का देखती रह गई दोनों दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान करते हुए सबको शॉक्ड कर दिया इतना ही नहीं रोहित ने तो जीत के बाद अपने संन्यास पर ऐसी बातें बताई जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे
जिसके बारे में आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जिसने नीता अंबानी से लेकर नताशा को सकते में डाल दिया
दरअसल रोहित और हार्दिक में विवाद की खबरों पर अब फुल स्टॉप लगा दिया है क्योंकि जीत के जश्न में दुबे रोहित ने सारे गिले शिकवे को दूर करते हुए हार्दिक पांड्या को चुम लिया क्योंकि हार्दिक ने ही आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी
मैच के बाद जब हार्दिक पांड्या टीवी पर इंटरव्यू दे रहे थे इसी दौरान रोहित शर्मा भागते हुए आए और उन्होंने हार्दिक के गाल को चुम्मा और फिर गले लगा लिया हार्दिक ने भी इंटरव्यू को बीच में रोक कर कप्तान को गले लगाया जिसकी तस्वीरो ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया
यहां तक की पांड्या के चाहने वालों की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई
बता दे की टीम इंडिया की जीत के मैच भले ही विराट कोहली हो लेकिन हार्दिक पांड्या ने उस वक्त टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला जब पूरे देश की सांसें दो पल के लिए अटक गई थी
पांड्या की घातक गेंदबाजी के चलते ही अफ्रीकी बल्लेबाजों का बुरा हाल हो गया और टीम को हर का सामना करना पड़ा
लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया को दो झटके भी मिले रोहित कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया रोहित ने तो संन्यास पर अपने दिल की बात को मीडिया के सामने रखा जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया रोहित ने बताया की एक रात पहले उन्हें नींद नहीं आई वह रात भर करवटें बदलते रहे रोहित ने जीत के बाद कहा मैं बात नहीं सकता कि मैं इस समय क्या महसूस कर रहा हूं शब्दों में नहीं बता सकता पिछली रात में सो नहीं सका मैं हर हालत में जितना चाहता था यह बताना मुश्किल है के पिछले तीन चार साल में हम ने कितनी मेहनत की है सिर्फ आज की बात नहीं है इसके पीछे तीन-चार साल की मेहनत है पिछले साल वनडे विश्व कप में मिली हार को वह भूल नहीं है
उन्होंने कहा कई दबाव भरे मुकाबलों में हनम जीत नहीं सके खिलाड़ियों को पता है की दबाव में क्या करना है और आज उसका परफेक्ट उदाहरण है हम एक साथ डटे रहे किसी को विराट की फार्म पर संदेह नहीं था बड़े मौको पर बड़े खिलाड़ी ऐसा ही खेलते है अंत तक डटे रहना जरूरी होता है यह खुलकर खेलने वाला विकेट नहीं था इस दौरान रोहित ने हार्दिक की तारीफ की उन्होंने कहा की पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया आखिरी ओवर उसने बहुत अच्छा डाला मुझे टीम पर गर्व है इसके साथ ही प्रशंसकों को धन्यवाद न्यू यॉर्क से लेकर बारबाडोस तक और भारत में भी आपको बता दे कि रोहित ने भले ही बल्लेबाजी में ज्यादा रन बनाए हो लेकिन उन्होंने वह रिकॉर्ड बना दिया जिससे शायद तोड़ पाना आसान नहीं होगा रोहित अब 50 T20 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए जिसके बाद पूरी दुनिया में उनका गुणगान हो रहा है ऐसा कारनामा आज तक के इतिहास में कोई नहीं कर पाया