आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिड टाउन द्वारा सामुदायिक सेवा प्रकल्प के तहत शनिवार को आशा स्कूल, मॉल रोड में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से स्कूल के सभी बच्चों को ट्रैक सूट एवं शूज़ वितरित किए गए। नए परिधान पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के विशिष्ट बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न खेल गतिविधियों से हुई, जिसमें बच्चों ने शानदार उत्साह और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए जमकर तालियां बजाईं।
मुख्य अतिथि मीनाक्षी त्यागी और प्रधानाचार्या अदिति क्षीरसागर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, सचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल पांडे, डॉ. संदीप अग्रवाल, मेहर प्रसाद, विजय ओबेरॉय, रविकांत अरोरा, शरद बंसल, रोटरीऐनी ऊषा खंडेलवाल, ममता अग्रवाल, रेनू वार्ष्णेय एवं चारु पांडे,पंकज अग्रवाल, सचिव मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी बच्चों के परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति क्षीरसागर ने रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चे के उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।





