खेरागढ़। बाजरा खरीद केंद्र पर अव्यवस्था और किसानों से अभद्रता की शिकायती पर मंगलवार को एडीएम नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह खुद मौके पर पहुंचे और किसानों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने लाइन लगवाकर किसानों के प्रपत्र मौके पर ही जमा कराए। निजी कर्मियों को केंद्र से तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। दोनों पर कल ही मुकदमा दर्ज हुआ था, वहीं एक निजी कर्मी का किसानों से पैसों की मांग करते हुए ऑडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने निजी कर्मी संजीव और मनीष को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया।
उधर, वायरल ऑडियो के बावजूद मार्केटिंग इंस्पेक्टर विकास जैन पर कोई कार्रवाई न होने से प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। किसानों की बाजरा खरीद में बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान एसडीएम ऋषि राव, जिला विपणन अधिकारी नंद किशोर, मंडी सचिव कमलेश कुमार मौजूद रहे।
खेरागढ़ बाजरा खरीद केंद्र पर हंगामा , एडीएम सिविल सप्लाई की अचानक छापेमारी, दो निजी कर्मी हिरासत में
Published On: December 10, 2025
---Advertisement---




