आगरा। थाना एत्माद्दौला में दुष्कर्म का फर्जी केस लिखाकर युवक के परिवार से रुपयों की मांग करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली की दो युवतियों को जेल भेजा है। वहीं दो की तलाश की जा रही है। मुकदमा नौ अक्तूबर को लिखा गया था। पुलिस ने नुनिहाई में बांस-बल्ली का काम करने वाले अजय को जेल भेजा था। उसके परिवार से समझाैते के लिए 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। परिजन की शिकायत पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने जांच कराई।तब जाकर पूरा मामला सामने आया।
पुलिस के मुताबिक, युवती फिरोजाबाद की नहीं बल्कि दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली है। उसने अपना नाम भी फर्जी बताया था। फर्जी नाम से ही उसने अपना आधार कार्ड बनवाया था। युवती ने साजिश के तहत ही अजय तोमर से प्रेम सम्बन्ध बनाये। युवती ने सबसे पहले आगरा की एक लड़की जिसका नाम तनु था उससे दोस्ती की फिर उसकी मदद से अजय से दोस्ती की। बाद में काम का बहाना लेकर आगरा आयी और अजय से प्रेम सम्बन्ध बनाये , फिर बाद में 15 लाख रूपये की मांगे।
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली की युवती और उसकी सहेली भगवती गार्डन, दिल्ली की ज्योति को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेजा गया है। ब्लैकमेलिंग और वसूली की साजिश में शामिल खंदारी की तनु और सिकंदरा क्षेत्र की मनीषा की तलाश की जा रही है। जो कि उसकी इस साजिश में उसका साथ दे रही थी।