आगरा। आगरा के मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना ज्यादा दर्दनाक था कि खून से सड़क भी लाल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुंरत पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाइपास स्थित नगला सावला पर सुबह करीब 8:30 बजे बाइक सवार युवक को लोडिंग ऑटो ने पीछे से इतनी बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल युवक को देखकर राहगीरों की भीड़ इतनी ज्यादा जुट गई। जब तक उसे इलाज के लिए ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुंरत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कागारौल के गांव गढ़मुखा निवासी मुकेश पुत्र हाकिम सिंह किसी काम से सैंया की तरफ जा रहा था। न्यू दक्षिणी बाईपास पर उसकी बाइक में पीछे से लोडिंग ऑटो ने इतनी बुरी तरफ टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज्यादा जबरदस्त थी कि बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। उसका खून सड़क पर ही बिखर गया। घायल युवक को देखकर राहगीरों की भीड़ भी जुट गई। जब तक उसे इलाज के लिए ले जाया जाता, उसकी तब तक मौत हो गई।
सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी पुलिस के साथ तुंरत मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद ही न्यू दक्षिणी बाइपास पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस के पहुंचने पर यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया गया है।