फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय कैंटर चालक मोनू सिंह की मौत हो गई। हजरतपुर के पास सुबह लगभग 7 बजे हुए इस हादसे में हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से कैंटर जा घुसा। मृतक की पहचान आधार कार्ड से मोनू सिंह के रूप में हुई, जो मैनपुरी के बादशाहपुर घिरोर का रहने वाला था। वह फिरोजाबाद से टूंडला की ओर जा रहा था जब यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही राजा का ताल पुलिस चौकी और थाना टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के आधार कार्ड से उसकी पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना टूंडला के इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।