आगरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र में पंजीकृत अभियोग संख्या 652/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त आंशू पुत्र छविराम निवासी तुलसी नगर, थाना ताजगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस उपायुक्त नगर जोन द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। पकड़ने के लिए साइबर/सर्विलांस टीम, सर्विलांस काउंटर इंटेलिजेंस टीम और थाना सदर बाजार पुलिस लगातार निगरानी में लगी हुई थीं। बीते दिवस शुक्रवार को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी। टीम ने आंशू की गतिविधियों को ट्रैक करते हुए उसे नेहरू एन्क्लेव के पास रोड से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त का विवरण
नाम: आंशू पुत्र छविराम, निवासी: तुलसी नगर, गोवर चौकी, थाना ताजगंज, आगरा।
आपराधिक इतिहास
मु.अ.सं. 652/2025 — धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सदर बाजार
मु.अ.सं. 123/2025 — धारा 111(3)(5)/303(2)/317(2)/317(4)/317(5) बीपीएसएस, थाना सदर बाजार
मु.अ.सं. 128/2025 — धारा 111(3)(5)/303(2)/317(2)/317(4)/317(5) बीपीएसएस, थाना सदर बाजार
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह, थाना सदर बाजार,उ0नि0 सोमन सिंह, प्रभारी साइबर/सर्विलांस टीम, उ0नि0 विशाल सिंह, चौकी प्रभारी शहीद नगर, उ0नि0 अमित कुमार, साइबर काउंटर इंटेलिजेंस, उ0नि0 शुभम सिंह, साइबर काउंटर इंटेलिजेंस, उ0नि0 नीरज कुमार यादव, साइबर सर्विलांस इंटेलिजेंस, उ0नि0 सचिन रेशा, साइबर सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल वंदना, थाना सदर बाजार,कांस्टेबल अरुण तिवारी, थाना सदर बाजार, कांस्टेबल नितिन बालीवाल, साइबर टीम लगातार निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और टीमवर्क के चलते पुलिस को यह सफलता मिली। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।





