एत्मादपुर। 15 नवंबर शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। समाधान दिवस में 74 शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एक शिकायत चावली से आई डॉक्टर ऐ के चौहान ने बताया चावली का एक व्यक्ति मानवेंद्र सिंह उर्फ बड़ेला जो वर्तमान जिला पंचायत सदस्य है। वह मेरी जमीन को दबंगई से और तमंचे के बल से जोत ली है और कब्जा क़र रहा है और जबरन मेरी खड़ी हुई सरसों की फसल को जुतबा दिया है। जिसकी देखभाल ग्राम चावली के विजेंद्र सिंह चौहान के द्वारा करबाता हूँ। चौहान ने बताया है 2013 और 2020 में मैं बैनामा कराया था, जब से मैं ही जोत रहा हूं। मानवेंद्र उर्फ बड़ेला जिला पंचायत सदस्य होने के बाद दबंगई से मेरी आज खड़ी हुई सरसों की फसल को जोत दिया है और मेरी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। सरकार से निवेदन है ऐसे भूमाफियाओं पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। राजस्व विभाग से 37 शिकायत, पुलिस विभाग से 18 शिकायत, सिंचाई विभाग से तीन शिकायत, विद्युत विभाग से सात आईओएस एक शिकायत, कुल 74 शिकायत प्राप्त हुई है। सक्षम अधिकारियों ने समाधान दिवस समाप्त होने के बाद सभी जिम्मेदार अधिकारियों को 8 दिन के अंदर शिकायतों का निस्तारण कर आख्या देने करने के लिए कहा गया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल, नायब तहसीलदार हरि लाल चौधरी, एसडीओ प्रमोद कुमार एवं सभी विभाग के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे।
एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 74 शिकयतें हुई प्राप्त, दो का निस्तारण
By Hariom Singh
Published On: November 16, 2025
---Advertisement---




