---Advertisement---

सनातन रक्षा ट्रस्ट के दीपावली मिलन में गूंजा सनातन धर्म का स्वर, 100 मिलन गठन का लिया संकल्प

Published On: October 26, 2025
---Advertisement---

आगरा। सनातन रक्षा ट्रस्ट (रजि.) के शाहगंज स्थित कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन समारोह ने सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का संकल्प लिया। दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से शुरू हुए इस कार्यक्रम में मंत्रोच्चारण और वैदिक ध्वनियों ने माहौल को पवित्रता और एकता से भर दिया। भारत माता व प्रभु श्री राम के चित्रों पर माल्यार्पण डॉ. हरिशंकर, भवेंद्र, डॉ. अनुराग व रविंद्र ने किया।

अतिथियों का स्वागत रामसिया विकास, मनोज सबनानी, मदनलाल व अनुपम ने किया। सनातन रोजगार केंद्र के कारीगर भी उपस्थित रहे। ओजस्वी कवि मोहित सक्सेना ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कविता पाठ से समारोह को जीवंत बना दिया। डॉ. अनुराग ने सनातनी रक्षा मिलन के प्रमुखों व रोजगार केंद्र का परिचय कराया, जबकि सतीश चंद्र गुप्ता ने समाज को जोड़ने पर जोर दिया।

मुख्य वक्ता भवेंद्र शर्मा ने गुरुकुल की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए यह आज जरूरी है। उन्होंने सनातनी को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार प्रदान करने के ट्रस्ट के प्रयासों का उल्लेख किया। डॉ. हरिशंकर ने कहा कि हाल के सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तनों ने सनातन समाज में चेतना तो जगाई है, लेकिन आत्ममुग्धता से बचना जरूरी है। डॉ. अनुराग ने आत्मजागरण पर बल देते हुए शास्त्रों का हवाला दिया कि भोगी व आलसी समाज पतन की ओर बढ़ता है। रविंद्र ने इतिहास व परंपराओं को जीवित रखने की अपील की।

राम सिया विकास ने ट्रस्ट के गठन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्नेह मिलन के तहत 23 मिलन बन चुके हैं, जबकि लक्ष्य 100 मिलन गठित करने का है। उन्होंने प्रयागराज कुंभ 2025 की चेतना को पूरे देश में फैलाने का संकल्प जताया। ट्रस्ट का उद्देश्य धार्मिक उत्थान के साथ आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक सशक्तिकरण है। लोहार, बढ़ई, नाई, पुरोहित, दर्जी, कुम्भकार व मिस्त्री जैसे पारंपरिक वर्गों को आधुनिक अवसर देकर मुख्यधारा से जोड़ना ट्रस्ट की प्राथमिकता है।

ट्रस्ट के प्रमुख उद्देश्यों में मिलन केंद्र स्थापित करना, विचार-विनिमय, विधिक-चिकित्सकीय-रोजगार परामर्श, सामाजिक सुरक्षा सहायता, हीनता भाव समाप्ति व “एक भारत, जागृत सनातन” का संकल्प शामिल हैं। विचार मंथन के बाद सनातन जागरूकता यात्रा में भाग लेने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। श्याम तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। व्यवस्था हरिकांत, डॉ. एमसी शर्मा, सचिन, शैलेंद्र, प्रदीप, अमित कपूर व प्रमोद ने संभाली।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी मिलन प्रमुख साकेत, जनार्दन, विवेक गोयल, राहुल शर्मा, अंकुर जैन, अनुपम शर्मा, सुनील टंडन, विनोद सारस्वत, दिनेश गोयल, संजय दीक्षित, मुकेश शर्मा, सुमीत, मनोज सबनानी आदि उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment