संरक्षित स्मारकों पर एक टिकट से कई पर्यटकों का प्रवेश, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जांच के लिए दिए आदेश

आगरा में संरक्षित स्मारकों पर टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। एक टिकट से कई पर्यटकों को प्रवेश कराया जा रहा है। बुधवार को यह मामला पथकर सलाहकार समिति बैठक में उठा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने टिकटों की कालाबाजारी की जांच के लिए एडीए सचिव व एसडीएम सदर की दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। पथकर सलाहकार समिति से 23 करोड़ रुपये और नगर स्तरीय अवस्थापना समिति से 10.68 करोड़ रुपये के कार्यों के प्रस्ताव पास हुए। पथकर निधि से हुए कार्यों का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने पर मंडलायुक्त नाराजगी व्यक्त की। ताजमहल व फतेहपुर सीकरी पर लगे वाटर एटीएम से आय नहीं होने पर स्थान बदलने, फसाड लाइटिंग, थीम बेस्ट पेंटिंग, मॉडल रोड, ताज पश्चिमी गेट पार्किंग में फायर फाइटिंग सिस्टम, शिल्पग्राम से ताज पूर्वी गेट तक फसाड लाइटिंग के निर्देश दिए।

हाथरस रोड पर अमित विहार और रामबाग पार्क तक नालियों व रास्तों का निर्माण, चंद्रशेखर पार्क में प्रकाश व्यवस्था, फतेहपुर सीकरी में दो नए वाटर एटीएम लगाने के निर्देश दिए हैं। फतेहपुर सीकरी प्रवेश द्वार पर बने आईलैंड का सुदृढ़ीकरण, बुलंद दरवाजा व रेलवे स्टेशन के आस-पास पेंटिंग कराने, गुलिस्ता टूरिस्ट रेस्टोरेंट में चिल्ड्रेन पार्क, टिकटिंग के लिए 2 नए क्योस्क व पर्यटकों के लिए बैंच स्थापित कराने के निर्देश दिए। ताज पर लॉकर रूम में बैग स्केनर, उच्च क्षमता जिससे एक बार में एक हजार टिकट जारी किए जा सके विंडो बनाने के निर्देश दिए।

ताज व्यू प्वाइंट से ग्यारह सीढ़ी एवं टॉवर 1 से 6 तक फेसिंग कराने के निर्देश दिए। वहीं नगरीय अवस्थापना से वायु विहार रोड को बाबूजी चौराहा तक इसी माह निर्माण कराने, अमर होटल से शमसाबाद रोड तक मॉडल रोड बनाने, शिल्पग्राम रोड पर सेल्फी पॉइंट विकसित करने और फतेहाबाद रोड पर आकर्षक पौधरोपण कराने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *