सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाव का उपाय

पिनाहट l जिले भर मे पुलिस द्वारा साइबर अपराध एबं महिला अपराध के लिए थाने पर पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है l ऐसा ही एक जागरूक कार्यक्रम मनसुखपुरा थाने पर आयोजित किया गया है l थाना मनसुखपुरा परिसर मे बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मिशन नारी सुरक्षा के तहत पुलिस ने कार्यक्रम आयोजित किया गयाl थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत के प्रधान और संभ्रांत नागरिक और महिलाओं ने भाग लियाl कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं भी पहुंचे कार्यक्रम की अध्यक्षता ए सी पी गिरीश कुमार ने की जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए समझाया कि नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ साइबर अपराध भी बढ़ गया है l जिससे हमें सतर्क रहने की भी जरूरत हैl पुलिस कभी किसी को फोन कर पैसे नहीं मांगती हैl फोन पर पैसे मांगने वाले आपके परिवार के सदस्यों को किसी भी मामले में फसाने की झूठी सूचना देकर ठगने का प्रयास करेंगे । जिनसे सतर्क रहना हैl महिलाओं और बहन बेटियों को सशक्त बनाना है । थानाध्यक्ष मनसुखपुरा सुदामा लाल ने सभी को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर और सरकारी टोल फ्री नंबर भी कराया। इस दौरान प्रधान अजय कौशिक प्रधान बृजराज सिंह आकाश प्रधान वीर सिंह पूर्व प्रधान कला पंडित हजारीलाल बृजेश परिहार हरि सिंह परिहार पूर्व प्रधान लक्ष्मी नारायण तोमर बबलू तोमर आदि मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *