कागारौल। थाना कागारौल क्षेत्र के नगला परमाल के पास शुक्रवार को स्कूल वैन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार युवक एवं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ब्रेक न लगने पर हुई तेज टक्कर के कारण हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर श्री राधारानी रेजीडेंसी के पास दोनों वाहन आमने-सामने आ गए। बताया गया कि स्कूल वैन चालक और मोटरसाइकिल सवार समय पर ब्रेक नहीं लगा सका, जिससे तेज रफ्तार में दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार गुड्डू तथा उसकी मां प्रीती उछलकर वैन से टकराये और सड़क पर जा गिरे।
परिजनों ने बताया कि गुड्डू अपनी मां को लेकर चीत स्थित मामा के घर जा रहा था। जैसे ही वे नगला परमाल के पास पहुंचे, सामने से आ रही स्कूल वैन अचानक नजदीक आ गई और तेज़ टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए और कुछ समय तक सड़क पर ही तड़पते रहे।
सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने घायल मां–बेटे को संभाला और एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर सड़क की स्थिति और वाहनों की तेज रफ्तार पर चिंता व्यक्त की। लोगों ने मांग की कि इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण व्यवस्था और संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।





