---Advertisement---

तहसील सभागार में एसडीएम नीलम तिवारी की समीक्षा बैठक

Published On: November 27, 2025
---Advertisement---
  • प्रत्येक बीएलओ को सहयोग हेतु कर्मचारी लगाए जाएंगे

किरावली। बुधवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी नीलम तिवारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सुपरवाइज़र, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी-​प्रभारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा आपूर्ति निरीक्षक मौजूद रहे।
बैठक के दौरान एसडीएम ने आगामी कार्यों की समीक्षा की और व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बीएलओ (मतदाता सूची पुनरीक्षण अधिकारी) को कार्य में पूर्ण सहयोग दिलाने के लिए संबंधित विभागों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उप जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समयबद्ध कार्य, सटीक रिपोर्टिंग और समन्वय बनाकर चलने के निर्देश दिए, ताकि निर्वाचन संबंधी कार्य सुचारू रूप से पूरे हो सकें।

---Advertisement---

Leave a Comment