---Advertisement---

एसडीएम ने जलभराव की वर्षों पुरानी समस्या का कराया समाधान

Published On: November 27, 2025
---Advertisement---

किरावली। तहसील क्षेत्र के गाँव नगला मंशा मौजा गोपउ में जलभराव की वर्षों पुरानी समस्या को लेकर बहुत बड़े विवाद होने की संभावना थी। एसडीएम ने गांव में पंचायत घर पर समस्त ग्रामीण एवं सभी पच्छो के साथ मीटिंग कर समाधान किया गया। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नीलम तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को ग्राम पंचायत के पंचायत घर पर समस्त पक्षों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तहसीलदार और ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे। ग्रामीणों की मौजूदगी में 28 खड़ंजा के किनारे खाली पड़ी भूमि और भूखंड संख्या – 379 पर पानी की निकासी के लिए गड्ढा खोदने पर सहमति बनी। ग्राम प्रधान ने बताया कि स्थायी समाधान के लिए पूर्व में स्वीकृत कार्य योजना के तहत, राशि प्राप्त होने पर पोखर में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं एसडीएम द्वारा किए गए समाधान की सभी ग्रामीण सराहना कर रहे हैं। इसके अलावा सहमति पत्र पर उपस्थित सभी लोगों के हस्ताक्षर लिए गए हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment